image
कभी पैरों में पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थी... आज है इस्रो के चेअरमन | डॉ. के सिवन प्रेरक कहानी

कैलाशवादिवु सिवन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के सरक्कलविलाई गाँव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। भले ही आज वह इसरो के अध्यक्ष के पद पर हैं, लेकिन एक समय उनके पास पैरों में पहनने के लिए जूते तक नहीं थे। ऐसी स्थिति से पार पाकर वे आज सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं। साथ ही हम पिछले कई दिनों से

834
1
21
Watch Live TV